Join Whatsapp Channel Join Now
Join For Notification PDF Join Now

AKTU GATE And CUET Courses Examination Form Date Extended Notification : GATE और CUET परीक्षा एवं नामांकन की तिथि हुई विस्तारित

AKTU GATE And CUET Courses Examination Form Date Extended Notification

AKTU GATE And CUET Courses Examination Form Date Extended Notification :डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय (AKTU) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में GATE एवं CUET परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की गई है।

एमटेक, एमआर्क, एमयूआरपी और एमडेस जैसे उच्च स्तरीय पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु परीक्षा एवं नामांकन प्रक्रिया सक्रिय कर दी गई है। इसीलिए इन पाठ्यक्रमों से जुड़े सभी विद्यार्थियों के लिए यह सूचना अत्यंत आवश्यक है। इस लेख में इससे संबंधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गई हैं ताकि विद्यार्थी समयानुसार सभी प्रक्रियाएँ पूर्ण कर सकें।

AKTU परीक्षा फॉर्म तिथि विस्तार – आधिकारिक सूचना

AKTU द्वारा संबद्ध संस्थानों में 11 फरवरी 2025 को जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पूर्व में 13 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी। किन्तु, समय सीमा समाप्त होने तक सभी इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा फॉर्म पूर्ण न किए जाने के कारण, इस तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 15 फरवरी 2025 तक परीक्षा एवं नामांकन प्रक्रिया को संपन्न कर सकते हैं।

यह महत्वपूर्ण है कि अन्य सभी नियम एवं शर्तें, जो कि 4 जनवरी 2025 को जारी अधिसूचना में उल्लिखित थीं, यथावत लागू रहेंगी।

AKTU GATE And CUET पाठ्यक्रम संबंधित नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरना शुरू

AKTU के अधीन CUET 2024 एवं GATE 2024 के माध्यम से होने वाले प्रवेश हेतु नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा चुका था, जिसकी अंतिम तिथि पूर्व में 13 फरवरी 2025 थी। हालांकि, इसे अब संशोधित कर 15 फरवरी 2025 तक विस्तारित कर दिया गया है।

इसलिए, जो विद्यार्थी अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे सुनिश्चित करें कि वे संशोधित अंतिम तिथि से पूर्व परीक्षा एवं नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण कर लें।

AKTU GATE And CUET Official Notification 

सेवा में,

निदेशक / प्राचार्य,

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एम०टेक०/एम० आर्क०, पाठ्यक्रम संचालित करने वाले समस्त निजी क्षेत्र में स्थापित प्राविधिक संस्थान

विषयः GATE-2024/CUET-2024 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का एम०टेक०/एम०आर्क०/एम०यू०आर० पी०/एम०डेस० पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के नामांकन फार्म एवं परीक्षा फार्म भराये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय/ महोदया,

कृपया उपरोक्त विषय के संबंध में विश्वविद्यालय के पत्र संख्या-5857, दिनांक 11 फरवरी, 2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। तद्कम में नामांकन फार्म की अंतिम तिथि को विस्तारित करते हुए अंतिम तिथि 13 फरवरी, 2025 निर्धारित की गयी थी। उक्त निर्धारित अंतिम तिथि को सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदन के कम दिनांक 15.02.2025 तक विस्तारित किया जाता है। उक्त के अतिरिक्त अन्य सभी शर्ते विश्वविद्यालय के तद्वर्णित पत्र दिनांक-04 जनवरी, 2025 के अनुसार यथावत् रहेंगी।

अतः तद्नुसार अवगत होते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Notification LinkClick Here
AKTU Official WebsiteClick Here

Join Whatsapp Channel Join Now
Join For Notification PDF Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *