JOIN NOW
Join Whatsapp Channel Join Now
Join For Notification PDF Join Now

AKTU B. Pharm 2nd Semester Tentative Exam Schedule Notification : यहां से करें डाउनलोड

AKTU B. Pharm 2nd Semester Tentative Exam Schedule Notification

AKTU B. Pharm 2nd Semester Tentative Exam Schedule Notification : अगर आप Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University (AKTU) के B.Pharm 1st Year के छात्र/छात्रा हैं, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। विश्वविद्यालय ने Academic Session 2024-25 के Even Semester की परीक्षाओं का Tentative Exam Schedule जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन में लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की पूरी जानकारी दी गई है।

AKTU ने B.Pharm 1st Year 2nd Semester और Carry Over छात्रों के लिए Tentative Exam Schedule जारी कर दिया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत शेड्यूल चेक करें, किसी भी त्रुटि की स्थिति में समय पर ईमेल भेजें और अपनी तैयारी शुरू कर दें।


मुख्य जानकारी (Key Details)

  • Course: B.Pharm (Bachelor of Pharmacy)
  • Semester: 1st Year, 2nd Semester (Regular) और 1st Semester (Carry Over Subjects)
  • Exam Mode: Offline (University Affiliated Colleges में)
  • Issued By: AKTU, Lucknow

Important Dates

  • Written Exams: 26 अगस्त 2025 से 03 सितम्बर 2025 तक
  • Practical/Project Exams: 04 सितम्बर 2025 से 08 सितम्बर 2025 तक
  • Error/Correction Deadline: 11 अगस्त 2025, अपरान्ह 2:00 बजे तक
  • Correction Mail ID: deoe-a@aktu.ac.in

Detailed Information

  • Regular Students:
    • जो छात्र/छात्राएं वर्तमान में B.Pharm 1st Year, 2nd Semester में पढ़ रहे हैं, उनकी परीक्षा उपरोक्त शेड्यूल के अनुसार आयोजित होगी।
  • Carry Over Students:
    • 1st Year के 1st Semester के Carry Over Subjects वाले छात्रों की परीक्षा भी इसी शेड्यूल के अनुसार होगी।
  • Mode of Exam:
    • Offline Mode में विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न संस्थानों के परीक्षा केंद्रों पर।
  • Tentative Exam Program:
    • विश्वविद्यालय ने संलग्न PDF के रूप में Tentative Exam Program जारी किया है।

Exams Related Useful Tips

  1. अपने कॉलेज/इंस्टीट्यूट से Tentative Schedule की कॉपी लेकर ध्यान से चेक करें।
  2. अगर आपको शेड्यूल में कोई त्रुटि या सुधार की आवश्यकता लगती है, तो 11 अगस्त 2025, 2:00 PM तक deoe-a@aktu.ac.in पर ईमेल भेजें।
  3. परीक्षा की तैयारी समय पर शुरू करें और Practical/Project Exams की भी तैयारी रखें।
  4. चूँकि परीक्षा Offline Mode में है, इसलिए अपने Exam Center और Admit Card की जानकारी पहले से ले लें।

AKTU B. Pharm 2nd Semester Tentative Exam Schedule Official Notification

सेवा में

निदेशक / प्राचार्य,

डा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध बी०फार्म पाठ्यक्रम संचालित करने वाली समस्त संस्थायें।

विषयः विश्वविद्यालय की सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के बी०फार्म पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत रेगुलर एवं प्रथम सेमेस्टर के कैरी ओवर विषयों के छात्र/छात्राओं की परीक्षाओं का सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषय के क्रम में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के बी०फार्म पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत रेगुलर छात्र/छात्राओं तथा सत्र 2024-25 के प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत कैरी ओवर विषयों के छात्र/छात्राओं की परीक्षायें सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में लिखित परीक्षायें दिनांक 26 अगस्त, 2025 से 03 सितम्बर, 2025 तक तथा प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षायें दिनांक 04 सितम्बर, 2025 से 08 सितम्बर, 2025 तक ऑफ लाइन मोड गत् वर्षों/सेमेस्टरों की भांति विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराया जाना निर्धारित किया गया है। उपरोक्तानुसार लिखित परीक्षाओं का सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम संलग्न कर प्रेषित है।

अतः आपसे अनुरोध है कि संलग्न सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार की त्रुटि / संशोधन की अवस्था में ई-मेल आई०डी० deoe-a@aktu.ac.in पर दिनांक 11 अगस्त, 2025 को अपरान्हः 2.00 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से सूचित करने का कष्ट करें।

AKTU B. Pharm 2nd Semester Tentative Exam Schedule Notification Important Link

2nd Semester Tentative Exam Schedule Click Here
AKTU Official Website LinkClick Here
More Updates LinkClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *