AKTU BCA Second Phase Practical Examination Notification : डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU), लखनऊ ने BCA पाठ्यक्रम के सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम) के लिए प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रोजेक्ट मूल्यांकन की आधिकारिक तिथियाँ घोषित कर दी हैं। यह सूचना विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी संस्थानों, छात्रों और फैकल्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। AKTU द्वारा जारी यह कार्यक्रम न केवल परीक्षा अनुशासन सुनिश्चित करता है बल्कि छात्रों के व्यावसायिक विकास में भी सहायक सिद्ध होता है। सभी संबद्ध संस्थानों और छात्रों से अनुरोध है कि वे समयबद्ध तरीके से आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करें, ताकि मूल्यांकन प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके
सभी संबद्ध संस्थानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि निर्धारित समयावधि में सभी मूल्यांकन प्रक्रिया सम्पन्न की जाए।
📌 किन छात्रों को किन कार्यों में सम्मिलित होना अनिवार्य है
- द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को विषयवार प्रायोगिक परीक्षा देनी होगी।
- षष्ठम सेमेस्टर के छात्रों को अंतिम परियोजना (Final Project) का मूल्यांकन प्रस्तुत करना होगा।
📝 आवश्यक निर्देश संस्थानों के लिए
- ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड: सभी प्रायोगिक और प्रोजेक्ट मूल्यांकन परिणामों को AKTU ERP पोर्टल पर 2 अगस्त 2025 तक अपलोड करना अनिवार्य है।
- प्रशिक्षकों की उपस्थिति: सभी मूल्यांकन संबंधित विषयों के फैकल्टी की उपस्थिति अनिवार्य है।
- साक्षात्कार और Viva-Voce: अंतिम वर्ष के छात्रों का viva उचित निरीक्षण में लेना आवश्यक है।
🧑💼 बाह्य परीक्षक की नियुक्ति और रिपोर्टिंग प्रक्रिया
- विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षकों को प्रत्येक संस्थान में जाकर मूल्यांकन करना होगा।
- प्रत्येक रिपोर्ट को डिजिटल हस्ताक्षर सहित विश्वविद्यालय पोर्टल पर सुरक्षित तरीके से अपलोड किया जाना चाहिए।
✅ छात्रों के लिए जरूरी सुझाव
- सभी छात्र अपने विभागीय शिक्षकों से परीक्षा की तिथियाँ और समय की पुष्टि करें।
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट को निर्धारित फॉर्मेट में तैयार करें और हार्डकॉपी के साथ-साथ सॉफ्टकॉपी भी जमा करें।
- Viva-Voce के लिए विषय पर अच्छी तैयारी करें और टीम के प्रत्येक सदस्य को भूमिका स्पष्ट होनी चाहिए।
AKTU BCA Second Phase Practical Examination Official Notification
विषयः सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के बी०सी०ए० पाठ्यक्रम के द्वितीय चरण की प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षायें आयोजित कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/ प०नि० का०/2025/1951 दिनांक 18 जुलाई, 2025 के क्रम में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के बी०सी०ए० पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के
द्वितीय चरण की लिखित परीक्षायें सम्पन्न होने के उपरान्त प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षायें दिनांक 27 जुलाई, 2025 से 01 अगस्त, 2025 के मध्य सम्पन्न / आयोजित कराई जायेगी
प्रयोगात्मक/प्रोजेक्ट परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु परीक्षकों (शिक्षकों) की डयूटी की सूची संस्थान के ई०आर०पी० लॉगिन में तथा सम्बन्धित शिक्षकों के लॉगिन में भी अपलोड करा दी गई तथा उक्त के संबंध में सम्बन्धित परीक्षकों (शिक्षकों) से सम्पर्क कर छात्रहित में प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षा विश्वविद्यालय के नियमों तथा संबधित गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्था कराने का कष्ट करें
तथा प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षा के प्राप्तांको को ऑन-लाइन ई०आर०पी० पोर्टल पर निर्धारित समय तक अपलोड कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ परीक्षा संबंधित समस्त प्राप्तांकों एवं दस्तावेजो/ प्रपत्रों को विधिवत सुरक्षित रखे, ताकि विश्वविद्यालय में समय-समय पर आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जा सकें।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्नुसार अवगत होते हुए अपने संस्थान के बी०सी०ए पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। उक्त के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा/समस्या की दशा में ई-मेल आई०डी० deoe bajaktu.ac.in पर सम्पर्क करें।
AKTU BCA Second Phase Practical Examination Notification Important Links
AKTU BCA Second Phase Practical Examination Notification Links | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |