AKTU B. Pharm 2nd Semester Final Exam Schedule Official Notification : दोस्तों डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने आखिरकार Final Exam Scheme 2025 जारी कर दिया है। जी हां, 23 अगस्त 2025 को ऑफिशियल नोटिस के साथ यह बड़ी खबर सामने आई है। अब आपके मन में यही सवाल होगा कि किस डेट से पेपर होंगे, कौन-कौन से स्टूडेंट्स के लिए शेड्यूल लागू है और कहां से डाउनलोड करें। तो चलिए, इस पूरे अपडेट को आसान भाषा में समझते हैं।
तो दोस्तों, AKTU Final Exam Scheme 2025 अब फाइनल हो चुका है। 26 अगस्त से लेकर 3 सितम्बर तक होने वाली ये परीक्षाएं आपके करियर का अहम हिस्सा साबित होंगी।
यूनिवर्सिटी ने साफ कर दिया है कि यही आखिरी शेड्यूल है, इसलिए अब किसी भी तरह का कन्फ्यूजन रखने की जरूरत नहीं।
👉 अगर आपने अभी तक ऑफिशियल PDF डाउनलोड नहीं किया है तो तुरंत वेबसाइट पर जाकर कर लीजिए और तैयारी शुरू कर दीजिए।
AKTU Exam Scheme 2025 का ओवरव्यू
सबसे पहले नजर डालिए ऑफिशियल डिटेल्स पर, जिससे आपको जल्दी क्लियर हो जाएगा कि मामला क्या है।
- University: AKTU (Dr. A. P. J. Abdul Kalam Technical University)
- Update Related: Final Exam Scheme 2025
- Notice Release Date: 23 अगस्त 2025
- Official Website: aktu.ac.in
किन छात्रों के लिए जारी हुई स्कीम?
अब यह सबसे बड़ा सवाल है। तो सुनिए, यह स्कीम खासतौर पर दो कैटेगरी के छात्रों के लिए आई है:
- बी.फार्म (B.Pharm) पाठ्यक्रम – जो रेगुलर स्टूडेंट्स 2024-25 के सम सेमेस्टर (Even Semester) के दूसरे सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं।
- कैरी ओवर सब्जेक्ट वाले स्टूडेंट्स – जो 2024-25 में एडमिशन लेकर प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर में हैं और जिनके कुछ सब्जेक्ट क्लियर नहीं हुए थे।
परीक्षा कब और कैसे होंगी?
पहले AKTU ने टेंटेटिव शेड्यूल निकाला था जिसमें परीक्षाएं 26 अगस्त 2025 से 3 सितम्बर 2025 तक ऑफलाइन मोड में कराने की बात कही गई थी।
लेकिन, छात्रों और संस्थानों की रिक्वेस्ट पर अब इस शेड्यूल को संशोधित (Revised) और फाइनल (Final) कर दिया गया है।
- परीक्षाएं Branch-Wise और Date & Shift Wise होंगी।
- सभी एग्जाम्स ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे।
- सेंटर वही होंगे जो यूनिवर्सिटी से संबद्ध (affiliated) कॉलेजों को अलॉट किए गए हैं।
ऑफिशियल नोटिस की अहम बातें
ऑफिशियल नोटिस में साफ तौर पर लिखा है कि:
- यह शेड्यूल ही अंतिम (Final Exam Scheme) माना जाएगा।
- संस्थान (Colleges) को निर्देश दिया गया है कि वे स्टूडेंट्स को तुरंत इसकी जानकारी दें।
- सभी छात्रों से अपेक्षा की गई है कि वे पूरे अनुशासन और तैयारी के साथ परीक्षा में हिस्सा लें।
AKTU Final Exam Scheme 2025 कहां से डाउनलोड करें?
दोस्तों, अब सबसे जरूरी सवाल – टाइम टेबल डाउनलोड कहां से करें?
- इसके लिए आपको सीधे AKTU की ऑफिशियल वेबसाइट aktu.ac.in पर जाना होगा।
- वहां आपको ‘Examination’ या ‘Latest Circulars’ सेक्शन में Final Exam Scheme 2025 का PDF मिल जाएगा।
- उस PDF में आपको Branch Wise, Date Wise और Shift Wise डिटेल्स दी गई होंगी।
छात्रों के लिए जरूरी टिप्स
अब जब टाइम टेबल आ ही गया है तो स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे:
- तुरंत अपना Subject-wise Date Sheet चेक करें।
- जिन सब्जेक्ट्स में कैरी ओवर है, उन पर खास ध्यान दें।
- समय पर एग्जाम सेंटर की जानकारी ले लें ताकि आखिरी वक्त में कोई परेशानी न हो।
- पढ़ाई की स्ट्रेटेजी शेड्यूल के हिसाब से बना लें।
AKTU B. Pharm 2nd Semester Final Exam Schedule Official Notification
विषयः विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के बी०फार्म पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर के रेगुलर छात्रों तथा सत्र 2024-25 के प्रथम सेमेस्टर की कैरी ओवर विषयों की परीक्षाओं का संशोधित एवं फाइनल (Final) अन्तिम परीक्षा कार्यक्रम के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/ प०नि० का०/2025/2024 दिनांक 06 अगस्त, 2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।
उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण के बी०फार्म पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर के अध्ययनरत रेगुलर छात्रों तथा सत्र 2024-25 में प्रवेशित प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की कैरी ओवर विषयों की
परीक्षायें दिनांक 26 अगस्त, 2025 से दिनांक 03 सितम्बर, 2025 तक ऑफ लाइन मोड में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराये जाने हेतु सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था।
उक्त के सन्दर्भ में छात्र/छात्राओं एवं संस्थानों द्वारा छात्रहित में किये गये अनुरोध को सक्षम स्तर प्राप्त अनुमोदनोपरान्त उपरोक्त विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का संशोधित एवं फाइनल (Final) परीक्षा कार्यक्रम Branch Wise एवं Date and Shift Wise संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्नुसार अवगत होते हुए संस्थान में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम सेमेस्टर परीक्षा में पूर्ण सहयोग करने का कष्ट करें।
AKTU B. Pharm 2nd Semester Final Exam Schedule Notification Important Link
2nd Semester Final Exam Schedule | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |