AKTU 3rd Year And Other Pre Final Year, Final Exam Schedule Notification : डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए संशोधित और अंतिम परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह कार्यक्रम विभिन्न पाठ्यक्रमों के तृतीय वर्ष और अन्य पूर्व-अंतिम वर्ष (Pre Final Year etc.) के छात्रों के लिए है, जिसमें नियमित (regular) और कैरी ओवर (carry-over) विषयों की परीक्षाएं शामिल हैं।
परीक्षा की तिथियाँ और विवरण
- परीक्षा तिथियाँ: परीक्षाएं 26 मई, 2025 से 13 जून, 2025 तक आयोजित की जाएंगी।
- मोड: परीक्षाएं ऑफलाइन मोड (offline mode) में होंगी।
- परीक्षा केंद्र: परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न संस्थानों में होंगे।
- कार्यक्रम की उपलब्धता: विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम ब्रांच वाइज (branch-wise) और तिथि एवं शिफ्ट वाइज (date and shift-wise) संस्थानों को उपलब्ध करा दिया गया है। छात्र अपने संस्थान से संपर्क करके इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सक्षम स्तर द्वारा अनुमोदित है और अब अंतिम (final) माना जाएगा।
संस्थानों के लिए निर्देश
सभी संस्थानों के निदेशकों और प्राचार्यों से अनुरोध है कि वे इस संशोधित और अंतिम परीक्षा कार्यक्रम से अवगत हों और अपने संस्थान में अध्ययनरत छात्रों को तुरंत सूचित करें। कृपया यह सुनिश्चित करें कि सभी छात्र इस कार्यक्रम के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी करें और आवश्यक कार्यवाही समय पर पूरी हो।
AKTU 3rd Year And Other Pre Final Year, Final Exam Schedule Official Notification
सेवा में
निदेशक/प्राचार्य/समस्त विद्यार्थी
डा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थायें।
दिनांक: 21 मई, 2025
विषयः शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर विभिन्न पाठ्यक्रमों के तृतीय वर्ष एवं अन्य वर्ष (Pre Final Year etc.) के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयो के प्रथम चरण की परीक्षाओं का संशोधित एवं फाइनल परीक्षा कार्यक्रम जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/प०नि०का0/2025/1728 दिनांक 01 मई, 2025 एवं ए०के०टी०यू०/ प०नि०का०/2025/1757 दिनांक 09 मई, 2025 के क्रम में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर की परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों के तृतीय वर्ष एवं अन्य वर्ष (Pre Final Year etc.) के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयों की प्रथम चरण की परीक्षायें विश्वविद्यालय के सक्षम स्तर द्वारा दिये अनुमोदनोपरान्त दिनांक 26 मई, 2025 से दिनांक 13 जून, 2025 तक ऑफ-लाइन मोड में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराये जाने हेतु सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम Branch wise जारी किया गया था।
उक्त के सन्दर्भ में संस्थानों द्वारा कतिपय विषयों/ तिथियों/ टंकण त्रुटि को संशोधन किये जाने हेतु छात्रहित में किये गये अनुरोध पर विश्वविद्यालय के सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदनोपरान्त शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर की परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों के तृतीय वर्ष एवं अन्य वर्ष (Pre Final Year etc.) की परीक्षाओं का संशोधित एवं फाइनल परीक्षा कार्यक्रम Branch Wise एवं Date and Shift Wise संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से अवगत होते हुए अपने संस्थान अध्ययनरत के छात्र/छात्राओ को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
AKTU 3rd Year And Other Pre Final Year, Final Exam Schedule Notification Important Links
AKTU 3rd Year And Other Pre Final Year, Final Exam Schedule Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |