AKTU 1st And 4th Year Exam Date Change Notification : नमस्ते साथियों! अगर आप डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से जुड़े हैं, तो यह अपडेट आपके लिए है। विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 की कुछ परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। चलिए, सरल भाषा में समझते हैं क्या है नया अपडेट।
किन छात्रों के लिए है यह अपडेट?
यह नोटिफिकेशन निम्नलिखित छात्रों पर लागू होता है:
- फाइनल ईयर/सेमेस्टर के छात्र:
- सम सेमेस्टर (Even Semester) के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में पढ़ रहे Regular और कैरी ओवर (Carry Over) छात्र।
- बी.एफ.ए.डी. (BFAD) कोर्स वाले छात्रों को छोड़कर।
- बी.फार्म (B.Pharm) फर्स्ट ईयर के छात्र:
- विषम सेमेस्टर (Odd Semester) के प्रथम सेमेस्टर में पढ़ रहे Regular छात्र।
परीक्षा तिथियों में क्या बदलाव हुए?
कोर्स/विषय | पुरानी तिथि | नई तिथि |
---|---|---|
सम सेमेस्टर के फाइनल ईयर/सेमेस्टर (बी.एफ.ए.डी. छोड़कर) | 16 मई 2025 | 10 जून 2025 |
बी.एफ.ए.डी. (Entrepreneurship & Design Management – कोड: KFD80/RFD801) | 16 मई 2025 (प्रथम पाली) | 26 मई 2025 |
बी.फार्म फर्स्ट ईयर (प्रथम सेमेस्टर) | 16 मई 2025 | 26 मई 2025 |
ध्यान देने वाली बातें
- परीक्षा का मोड: सभी परीक्षाएं ऑफलाइन (Offline) मोड में होंगी।
- परीक्षा केंद्र: विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित केंद्रों पर ही परीक्षा दें।
- समय: परीक्षाएं यथासमय (निर्धारित टाइम) में ही होंगी।
- परीक्षा अवधि: परीक्षाएं 16 मई से 13 जून 2025 तक चलेंगी, लेकिन कुछ तिथियां बदली गई हैं।
क्या करें?
- अपने कॉलेज/इंस्टिट्यूट से नए शेड्यूल की पुष्टि करें।
- एडमिट कार्ड और टाइम टेबल अपडेटेड तिथियों के अनुसार डाउनलोड करें।
- बी.एफ.ए.डी. (BFAD) और बी.फार्म (B.Pharm) के छात्र विशेष रूप से 26 मई की तिथि नोट कर लें।
अंतिम सुझाव
परीक्षा की तैयारी जारी रखें और नई तिथियों के हिसाब से अपना प्लान बनाएं। किसी भी कन्फ्यूजन से बचने के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट aktu.ac.in या अपने कॉलेज से सम्पर्क करते रहें।
Good Luck! आप सभी के लिए शुभकामनाएं!
AKTU 1st And 4th Year Exam Date Change Official Notification
सेवा में
निदेशक/प्राचार्य,
डा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थायें।
विषयः शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के अन्तिम वर्ष के अन्तिम सेमेस्टर में अध्ययनरत रेगुलर एवं कैरी ओवर विषयों के छात्रों तथा सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के बी०फार्म पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत रेगुलर छात्रों की परीक्षाओं में से दिनांक 16 मई, 2025 को आयोजित होने वाली समस्त विषयों की लिखित परीक्षा की तिथि संशोधित किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय
कृपया उपरोक्त विषयक विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/१०नि० का०/2025/1715 दिनांक 30 अप्रैल, 2025 एवं पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/प०नि०का०/2025/1757 दिनांक 09 मई 2025 के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के अन्तिम वर्ष के अन्तिम सेमेस्टर में अध्ययनरत रेगुलर एवं कैरी ओवर विषयों के छात्रों तथा सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के बी० फार्म पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत रेगुलर छात्रों की परीक्षायें दिनांक 16 मई, 2025 से दिनांक 13 जून, 2025 तक ऑफ-लाइन मोड में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न कराये जाने की सूचना दी गई थी। उक्त परीक्षाओं हेतु निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम में दिनांक 16 मई, 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा में से विश्वविद्यालय के सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदनोपरान्त अपरिहार्य कारणों से तिथि संशोधित करते हुए निम्नानुसार सम्पन्न कराई जायेगी
- शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के अन्तिम वर्ष के अन्तिम सेमेस्टर में अध्ययनरत रेगुलर एवं कैरी ओवर विषयों की दिनांक 16 मई, 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा (बी०एफ०ए०डी० पाठ्यक्रम के छात्रों को छोड़कर) को दिनांक 10 जून, 2025 को यथासमय सम्पन्न /आयोजित कराई जायेगी।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के बी०एफ०ए०डी० पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष के अन्तिम सेमेस्टर के विषय कोड Entrepreneurship and Design Management (KFD80/RFD801) की दिनांक 16 मई, 2025 प्रथम पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा दिनांक 26 मई, 2025 को यथासमय सम्पन्न/आयोजित कराई जायेगी।
- सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के बी०फार्म पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर में आध्ययनरत रेगुलर छात्रों की परीक्षायें दिनांक 16 मई, 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा दिनांक 26 मई, 2025 को यथासमय सम्पन्न/आयोजित कराई जायेगी।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से अवगत होते हुए अपने संस्थान के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
AKTU 1st And 4th Year Exam Date Change Notification Important Links
AKTU B. PHARM 1st And 4th Year Exam Date Change Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |