AKTU B. Pharm 2nd Semester Final Exam Schedule Official Notification : दोस्तों, बड़ी खबर आ गई है! डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने आखिरकार Exam Centre List 2025 जारी कर दी है। 23 अगस्त 2025 को यूनिवर्सिटी ने ऑफिशियल नोटिस जारी करते हुए यह जानकारी साझा की। अगर आप भी इस बार की सम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का है। तो चलिए, जानते हैं पूरी डिटेल्स।
AKTU Exam Centre List 2025 जारी हो चुकी है। अब आपके पास यह जानकारी होना जरूरी है कि आपकी परीक्षा किस सेंटर पर होगी। अगर आपको अपनी लिस्ट में कोई गड़बड़ी लगती है तो तुरंत 25 अगस्त से पहले ईमेल करके सुधार की मांग करें।
AKTU Exam Centre List 2025
- University: Dr. A. P. J. Abdul Kalam Technical University (AKTU)
- Update Related: Exam Centre List 2025
- Notice Released Date: 23 अगस्त 2025
- Official Website: aktu.ac.in
किन छात्रों के लिए जारी हुई है सेंटर लिस्ट?
यह सेंटर लिस्ट खास तौर पर इन छात्रों के लिए है:
- B.Pharm (बी.फार्म) पाठ्यक्रम – सम सेमेस्टर (2nd Semester) रेगुलर स्टूडेंट्स
- प्रथम वर्ष के छात्र – (1st Semester Carry Over Subjects वाले)
इन दोनों कैटेगरी के छात्रों की परीक्षाएं 26 अगस्त 2025 से 3 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा कहां होंगी?
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार:
- परीक्षाएं प्रदेश भर में स्थित AKTU से संबद्ध परीक्षा केन्द्रों पर होंगी।
- यह सेंटर लिस्ट Tentative (संभावित) है, यानी इसमें कुछ बदलाव की गुंजाइश है।
- परीक्षाएं हर साल की तरह इस बार भी ऑफलाइन मोड में होंगी।
छात्रों के लिए जरूरी निर्देश
यूनिवर्सिटी ने साफ कहा है कि अगर किसी संस्थान या छात्र को सेंटर लिस्ट में कोई त्रुटि या संशोधन नजर आता है तो वे तुरंत रिपोर्ट करें।
- रिपोर्ट भेजने की आखिरी तारीख: 25 अगस्त 2025, दोपहर 12 बजे तक
- ईमेल आईडी: dcoe-a@aktu.ac.in
- इस समय सीमा के बाद भेजे गए किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
AKTU B. Pharm 2nd Semester Tentative Exam Center Official Notification
विषयः विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के बी०फार्म पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर के रेगुलर छात्रों तथा सत्र 2024-25 के प्रथम सेमेस्टर की कैरी ओवर विषयों की परीक्षाओं हेतु सम्भावित (Tentative) परीक्षा केन्द्रों के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषय के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण के बी०फार्म पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर के अध्ययनरत रेगुलर छात्रों तथा सत्र 2024-25 में प्रवेशित प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की कैरी ओवर विषयों की लिखित परीक्षायें दिनांक 26 अगस्त, 2025 से दिनांक 03 सितम्बर, 2025 तक प्रदेश में स्थित विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर गत् वर्षों की भांति आयोजित कराया जाना निर्धारित है।
उक्त परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदनोपरान्त निर्धारित किये गये सम्भावित (Tentative) परीक्षा केन्द्रों की सूची संलग्न कर प्रेषित है।
अतः आपसे अनुरोध है कि संलग्न सम्भावित (Tentative) परीक्षा केन्द्रों में किसी प्रकार की त्रुटि / संशोधन की अवस्था में ई-मेल आई०डी० dcoe-a@aktu.ac.in पर दिनांक 25 अगस्त, 2025 को अपरान्हः 12.00 बजे तक प्रत्येक दशा में प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा अपने स्तर से संस्था में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूचित करने का कष्ट करें। उक्त तिथि एवं समय के उपरान्त किसी भी आवेदन पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा।
AKTU B. Pharm 2nd Semester Tentative Exam Center Notification Important Link
2nd Semester Tentative Exam Center | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |