AKTU Even Semester Examination Form Notification : नमस्ते दोस्तों! डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर जारी की है। AKTU ने सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए Examination Form भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, परीक्षा शुल्क जमा करने से जुड़ी सारी जानकारी भी साझा की गई है। ये परीक्षाएं मई 2025 के दूसरे और तीसरे सप्ताह में होने वाली हैं। अगर आप AKTU के छात्र हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है, तो इसे पूरा पढ़ें।
AKTU ने अपने ERP Portal को भी चालू कर दिया है, जहां से आप अपना Examination Form आसानी से भर सकते हैं। यह Notification सम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे ध्यान से फॉलो करें।
सम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया
AKTU ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के लिए Examination Form भरने का काम शुरू कर दिया है। यह प्रक्रिया नीचे दिए गए पाठ्यक्रमों के लिए लागू है:
- B.Tech
- B.Pharma
- B.Arch
- MBA
- MCA
- M.Tech
- BHMCT
- BFA
- BFAD
- B.VOC
- M.Arch
- M.Pharma
- MURP
इन सभी कोर्सेज के छात्रों को अपने सेमेस्टर और साल के हिसाब से Examination Form भरना होगा। AKTU के Official Notification में सारी डिटेल्स मौजूद हैं, जिन्हें आप चेक कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
Examination Form भरने की आखिरी तारीख 5 मई 2025 तय की गई है। सभी छात्र-छात्राओं से गुजारिश है कि समय रहते अपना फॉर्म सबमिट कर दें। अगर आप लास्ट डेट के बाद फॉर्म भरते हैं, तो आपको Extra Fees देना पड़ सकता है या आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है। इसलिए जल्दी करें और डेडलाइन का इंतजार न करें।
परीक्षा शुल्क जमा करने का तरीका
Examination Form के साथ-साथ आपको परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा। यह Fees ऑनलाइन तरीके से AKTU के ERP Portal पर जमा की जा सकती है। शुल्क जमा करने की प्रक्रिया भी फॉर्म भरने के साथ ही शुरू हो चुकी है। समय पर शुल्क जमा करना सुनिश्चित करें ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।
ERP Portal का इस्तेमाल कैसे करें?
AKTU ने अपना ERP Portal एक्टिवेट कर दिया है, जहां से आप Examination Form भर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Registration Number और Password की जरूरत पड़ेगी। लॉगिन करने के बाद आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं। अगर आपको लॉगिन करने में कोई दिक्कत होती है, तो अपने कॉलेज के प्रशासन से संपर्क करें। वे आपकी मदद जरूर करेंगे।
Notification कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप AKTU का पूरा Notification डाउनलोड करना चाहते हैं, तो विश्वविद्यालय की Official Website पर जाएं। वहां आपको परीक्षा की तारीखें, शुल्क से जुड़ी जानकारी और बाकी जरूरी निर्देश मिल जाएंगे। इसे डाउनलोड करके अपने पास रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसे देख सकें।
क्यों है यह जानकारी जरूरी?
AKTU के सम सेमेस्टर के छात्रों के लिए यह एक सुनहरा मौका है कि वे समय पर अपनी तैयारी पूरी करें। Examination Form और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर लें ताकि मई 2025 में होने वाली परीक्षा में आपको कोई दिक्कत न हो। यह जानकारी न सिर्फ आपको अपडेट रखेगी, बल्कि आपके दोस्तों के लिए भी मददगार हो सकती है। इसे शेयर करना न भूलें!
दोस्तों, AKTU Even Semester Examination Form और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। देर न करें, अपने ERP Portal पर लॉगिन करें और समय पर सारी औपचारिकताएं पूरी कर लें। अगर आपको कोई सवाल है, तो AKTU की Official Website चेक करें या अपने कॉलेज से संपर्क करें। पढ़ाई में जुट जाएं और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। शुभकामनाएं!
AKTU Even Semester Examination Form Official Notification
सेवा में,
निदेशक / प्राचार्य,
डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थायें।
विषयः शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के प्रथम चरण की परीक्षाओं हेतु संस्थानों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का परीक्षा फार्म भरे जाने एवं परीक्षा शुल्क जमा किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपरोक्त विषय के संबंध में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर (स्नातक एवं परास्नातक) के प्रथम चरण की लिखित परीक्षायें हेतु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों के रेगुलर विषयों तथा सत्र 2023-24 के समस्त पाठ्यक्रमों के अन्तिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों एवं विश्वविद्यालय के अध्यादेश के अन्र्तगत आने वाले अन्य सेमेस्टरों / वर्षों के छात्रों के कैरी ओवर विषयों की परीक्षायें गत् वर्ष / सेमेस्टर की भाँति ऑफ-लाइन मोड में माह मई, 2025 के द्वितीय/तृतीय सप्ताह से आयोजित कराया जाना सम्भावित है। उक्त सम सेमेस्टर परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं का निम्न तालिका में अंकित पाठ्यक्रमों एवं सेमेस्टर के अनुसार परीक्षा फार्म भरने तथा निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु विश्वविद्यालय का ई०आर०पी० पोर्टल खोल दिया गया है:

अतः आपसे अनुरोध है कि तालिका में उल्लिखित पाठ्यक्रमों एवं सेमेस्टर / वर्षो में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का विश्वविद्यालय के अध्यादेश (Ordinance) के अर्न्तगत दिनांक 05 मई, 2025 को सायः 5.00 बजे तक ई०आर०पी पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फार्म भरवाने एवं परीक्षा शुल्क जमा कराना सुनिश्चित करें तथा इस संबंध में संस्थान में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से सूचित करते हुए समयानुसार यथा आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें।
AKTU Even Semester Examination Form Notification Important Links
AKTU Even Semester Examination Form Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |