Coin offer
Join Whatsapp Channel Join Now
Join For Notification PDF Join Now

AKTU Even Semester Exams Schedule Notification : जानिए परीक्षा शेड्यूल

AKTU Even Semester Exams Schedule Notification

AKTU Even Semester Exams Schedule Notification : नमस्ते दोस्तों! आज हम बात करने वाले हैं Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University, जिसे हम AKTU के नाम से जानते हैं, के latest update के बारे में। जी हां, AKTU ने हाल ही में session 2024-25 के even semester exams का tentative schedule announce कर दिया है। अगर आप AKTU के student हैं, तो ये खबर आपके लिए super important है। तो चलिए, बिना टाइम वेस्ट किए जानते हैं कि exams कब से कब तक होंगे और इस notification में क्या-क्या details दी गई हैं।

Exams की Dates और Details

AKTU ने session 2024-25 के even semester exams का schedule जारी कर दिया है। ये exams undergraduate (UG) और postgraduate (PG) दोनों levels के लिए हैं। Notification के मुताबिक, written exams 16 मई 2025 से शुरू होकर 12 जून 2025 तक चलेंगे। और हां, ये exams offline mode में होंगे, यानी आपको exam center पर जाकर paper देना होगा। University ने ये भी बताया है कि notification में courses और semesters की पूरी information दी गई है, ताकि students को पता चल सके कि कौन से semester की exam कब होगी।

Practical Exams का Schedule

अब बात करते हैं practical exams की। University ने साफ कर दिया है कि practical exams का schedule अभी announce नहीं हुआ है। इसके लिए एक separate notification जल्द ही जारी की जाएगी। तो, अभी के लिए आप अपने written exams की preparation पर focus कर सकते हैं। जैसे ही practical exams की dates आएंगी, हम आपको update जरूर देंगे।

Exam Centers की Information

एक और खास बात! इस notification में exam centers की details भी शामिल की गई हैं। इससे students को पहले से पता चल जाएगा कि उनकी exam कहां होने वाली है। ये जानकारी आपके लिए बहुत useful हो सकती है, ताकि आप पहले से अपनी travel या preparation प्लान कर सकें।

Schedule में Changes का Option

अगर आपके institute को exam schedule में कोई बदलाव चाहिए, तो अच्छी खबर ये है कि वो AKTU से request कर सकते हैं। University जरूरत के हिसाब से schedule में changes कर सकती है। तो, अगर कोई clash या problem है, तो आपके institute को जल्द से जल्द university से contact करना चाहिए।

तैयारी शुरू करें Students!

तो, students, अब आपके पास even semester exams की dates हैं – 16 मई से 12 जून 2025 तक। Time management करके अपनी preparation अभी से शुरू कर दीजिए। ये exams आपके academic career के लिए बहुत important हैं, तो कोई कसर न छोड़ें। Best of luck!

Schedule कैसे Check करें?

अगर आप पूरा exam schedule देखना चाहते हैं, तो AKTU की official website पर जाएं। वहां से आप ‘Even Semester Examination Schedule’ notification आसानी से download कर सकते हैं। जो भी interested candidates हैं, वो website चेक करके latest updates और details ले सकते हैं।

ये AKTU exam schedule 2025 का पूरा update था। अगर आपको ये जानकारी helpful लगी, तो अपनी preparation शुरू करें और अपने दोस्तों के साथ भी share करें। Google Discover पर latest AKTU notification और exam updates के लिए बने रहें!

AKTU Even Semester Examination Schedule Official Notification 

सेवा में,

निदेशक / प्राचार्य,

डा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थायें।

विषयः विश्वविद्यालय की सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयों की प्रथम चरण की परीक्षाओं का सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषय के क्रम में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के स्नातक एवं परास्नातक के प्रथम चरण की परीक्षाओं हेतु निम्नलिखित पाठ्यक्रमों एवं सेमेस्टरों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयों की परीक्षायें सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में लिखित परीक्षायें दिनांक 16 मई, 2025 से 12 जून, 2025 तक ऑफ-लाइन मोड गत् वर्षों/सेमेस्टरों की भांति विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानो में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराया जाना है:

AKTU Even Semester Exams Schedule Notification
AKTU Even Semester Exams Schedule Notification

उपरोक्तानुसार उल्लेखित सेमेस्टरो एवं पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम Branch wise संलग्न कर प्रेषित है। उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि उपरोक्त चरण की प्रयोगात्मक/प्रोजेक्ट परीक्षा आयोजित कराये जाने की सूचना अलग से ससमय प्रेषित की जायेगी।

अतः आपसे अनुरोध है कि संलग्न सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार की त्रुटि / संशोधन की अवस्था में ई-मेल आई०डी० dcoe-a@aktu.ac.in पर दिनांक 06 मई, 2025 तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा उक्त के संबंध में आपके संस्थानों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से सूचित करते हुए यथा आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

AKTU Even Semester Examination Schedule NotificationClick Here
AKTU Official Website LinkClick Here
More Updates LinkClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *