Join Whatsapp Channel Join Now
Join For Notification PDF Join Now

AKTU M.Pharm Admission Notification : एम. फार्म में प्रवेश हेतु पोर्टल पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू

M. Pharm

AKTU M.Pharm Admission Notification : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत M. Pharm पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए पी.आई रिपोर्टिंग/प्री-रजिस्ट्रेशन, नामांकन फॉर्म एवं परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया का शुभारंभ कर दिया है। इस संदर्भ में आधिकारिक अधिसूचना विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गई है।

M. Pharm में प्रवेश हेतु अनिवार्य दिशानिर्देश

यह अनिवार्य है कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) या अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुरूप ही अभ्यर्थियों को पी.आई रिपोर्टिंग, प्री-रजिस्ट्रेशन एवं नामांकन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। विश्वविद्यालय ने इस कार्य हेतु 14 फरवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 तक की समयावधि निर्धारित की है।

पंजीकरण प्रक्रिया एवं शुल्क विवरण

एकेटीयू से संबद्ध संस्थानों में एम.फार्म पाठ्यक्रम के पंजीकरण की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट के ईआरपी पोर्टल पर शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थियों को erp.aktu.ac.in पोर्टल पर जाकर प्री-रजिस्ट्रेशन एवं नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पंजीकरण के लिए विश्वविद्यालय द्वारा ₹1,000 का शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसे ऑनलाइन मोड में जमा करना अनिवार्य होगा।

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि एवं प्रवेश प्राथमिकता

जो भी उम्मीदवार प्री-रजिस्ट्रेशन, नामांकन फार्म एवं परीक्षा फॉर्म भरने के इच्छुक हैं, उन्हें 14 फरवरी से 17 फरवरी 2025 के बीच इस प्रक्रिया को पूर्ण करना अनिवार्य होगा, क्योंकि 17 फरवरी 2025 अंतिम तिथि के रूप में निर्धारित की गई है।

इसके अतिरिक्त, GPAT 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

M. Pharm प्रवेश प्रक्रिया शुरू

AKTU से संबद्ध सभी संस्थानों में एम.फार्म पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश प्रक्रिया विधिवत रूप से प्रारंभ कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी ईआरपी पोर्टल के माध्यम से प्री-रजिस्ट्रेशन, नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

महत्वपूर्ण सूचना:

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 17 फरवरी 2025
  • GPAT उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता
  • ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क: ₹1,000
  • आवेदन पोर्टल: erp.aktu.ac.in

जो अभ्यर्थी एम.फार्म पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथियों के भीतर अपनी प्रक्रिया पूर्ण करें। अधिक जानकारी के लिए AKTU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

AKTU M.Pharm Admission Official Notification 

सेवा में,

निदेशक / प्राचार्य,

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एम०फार्म पाठ्यक्रम संचालित

करने वाले समस्त सम्बद्ध सस्थान

विषयः सत्र 2024-25 में एम० फार्म० पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु छात्र-छात्रा (ओ) की पी०आई० रिपोर्टिंग /प्री-रजिस्ट्रेशन, नामांकन फार्म एवं परीक्षा फार्म भराये जाने के संबंध में।

महोदय / महोदया,

कृपया उपरोक्त विषय के संबंध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि एम०फार्म पाठ्यक्रम में सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु छात्र-छात्रा (ओं) की पी०आई० रिपोर्टिंग / प्री-रजिस्ट्रेशन, नामांकन फार्म एवं परीक्षा फार्म जो सम्बन्धित नियामक संगठन (पी०सी०आई०/ए०आई०सी०टी०ई०) द्वारा प्रावधानित है, के आधार पर छात्र-छात्रा (ओं) की पी०आई० रिपोर्टिंग/प्री-रजिस्ट्रेशन, नामांकन फार्म एवं परीक्षा फार्म दिनांक 14 फरवरी, 2025 से 17 फरवरी, 2025 तक कराना सुनिश्चित करें।

पंजीकरण प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध ई०आर०पी० माड्यूल के अन्तर्गत उपलब्ध पंजीकरण व्यवस्था के माध्यम से करना होगा, जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पंजीकरण शुल्क का भुगतान निम्नानुसार ऑनलाइन करना अनिवार्य होगा।

1.उत्तर प्रदेश के सामान्य एवं ओ०बी०सी० श्रेणी तथा उत्तर प्रदेश से इतर प्रदेशों के समस्त श्रेणी के विद्यार्थी1000 रु.
2.उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थी एवं समस्त वर्ग की महिला विद्यार्थी1000 रु.

पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता उन अभ्यर्थियों को अनुमन्य की जाएगी जिन्होंने सम्बन्धित विद्या में G-PAT-2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

अतः उक्त से अवगत होते हुए उपरोक्त सम्बन्धित समस्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें।

AKTU M.Pharm Admission Notification LinkClick Here
AKTU Official Website LinkClick Here
More Updates LinkClick Here

Join Whatsapp Channel Join Now
Join For Notification PDF Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *