AKTU ODD Semester Reschedule Exam Centre Notification : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर की द्वितीय चरण की परीक्षाओं के आयोजन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षाएं 18 फरवरी 2025 से 11 मार्च 2025 तक निर्धारित थीं, लेकिन अब इनकी तिथियों और परीक्षा केंद्रों को संशोधित कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय ने छात्रों और संस्थानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। संशोधित परीक्षा केंद्रों की सूची आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी कर दी गई है। सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि वे अपने नए परीक्षा केंद्र और अपडेटेड शेड्यूल की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट (aktu.ac.in) पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अवश्य चेक करें।
Table of Contents
Reschedule Exam Centre Notification : महत्वपूर्ण बिंदु
- परीक्षा तिथियों में बदलाव के साथ-साथ कुछ केंद्रों को भी बदला गया है।
- संशोधित सूची केवल आधिकारिक नोटिफिकेशन में दर्ज जानकारी को मान्य माना जाएगा।
- छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और केंद्र का सत्यापन कर लें।
यह बदलाव विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित में किए गए हैं, अतः सभी संबंधितों से अनुरोध है कि अपडेटेड जानकारी का पालन करें। किसी भी स्पष्टीकरण के लिए विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन या ईमेल सहायता से संपर्क कर सकते हैं।
नोट: नवीनतम अपडेट्स के लिए AKTU की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें।
AKTU ODD Semester Reschedule Exam Centre Official Notification
सेवा में,
निदेशक / प्रचार्य
डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थायें।
विषयः शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयो की द्वितीय चरण परीक्षाओं का संशोधित एवं फाइनल (Final) परीक्षा केन्द्रों के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/ प०नि० का0/2025/1568 दिनांक 14 फरवरी, 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयों के द्वितीय चरण की परीक्षायें दिनांक 18 फरवरी, 2025 से दिनांक 11 मार्च, 2025 तक आयोजित कराये जाने हेतु निर्धारित किये गये सम्भावित (Tentative) परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी की गयी थी।
उक्त के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के सक्षम स्तर द्वारा दिये निर्देशानुसार / अनुमोदनोपरान्त संस्थानों द्वारा किये गये अनुरोध को छात्रहित के दृष्टिगत् स्वीकार करते हुए निर्धारित किये गये परीक्षा केन्द्रों की संशोधित एवं फाइनल (Final) परीक्षा केन्द्रों की सूची संलग्न कर प्रेषित है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्नुसार अवगत होते हुए संस्थान में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए सेमेस्टर परीक्षा में पूर्ण सहयोग करने का कष्ट करें।
AKTU ODD Semester Reschedule Exam Centre Important Dates
Reschedule Exam Centre Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |