AKTU B. Pharma First Semester Tentative Examination Schedule Notification : Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University (AKTU) ने B.Pharma पाठ्यक्रम के first semester के लिए examination schedule जारी कर दिया है। ये notification academic session 2024-25 के लिए है और खास तौर पर B.Pharma के first year, first semester के students के लिए important है। University ने written और practical exams की dates के साथ-साथ exam centers की जानकारी भी share की है। तो चलिए, इस article में हम आपको AKTU के इस latest notification की पूरी details आसान भाषा में बताते हैं।
AKTU का ये B.Pharma first semester exam schedule notification students के लिए एक बड़ी खबर है। 6 मई से शुरू होने वाले exams के लिए अभी से preparation शुरू कर दें। Schedule tentative है, तो latest updates के लिए website check करते रहें। Best of luck, students! अगर ये article आपको helpful लगा, तो इसे अपने friends और classmates के साथ share जरूर करें।
AKTU B.Pharma First Semester Examination Schedule Notification: जानिए पूरी डिटेल्स
Exam Schedule Details
AKTU ने B.Pharma first semester के exams का tentative schedule जारी किया है। नीचे दी गई dates को carefully note कर लें:
- Written Exams: 6 मई से 9 मई 2025
- Practical Exams: 10 मई से 13 मई 2025
- Exam Centers: Designated centers (notification में check करें)
University ने ये भी बताया है कि exams offline mode में होंगे, जैसा कि previous years में होता आया है। साथ ही, various exam centers को भी finalize किया गया है। Students को सलाह दी जाती है कि वे अपना assigned exam center notification में confirm कर लें।
Note: ये एक tentative schedule है, यानी इसमें changes हो सकते हैं। इसलिए regular updates के लिए AKTU की official website पर नजर रखें।
Important Dates
- Schedule में errors report करने की last date: 23 अप्रैल 2025, दोपहर 2:00 बजे तक
अगर आपको exam schedule में कोई mistake नजर आती है, तो university को email के through inform करना होगा। Email address notification में mentioned है। समय पर सूचना देने से schedule में correction संभव हो सकता है।
Exam Mode
B.Pharma first semester के exams offline mode में conducted होंगे। University ने इस बार भी traditional तरीके को follow करने का फैसला किया है, ताकि students को proper exam environment मिल सके।
How to Download the Notification
Notification को check करने के लिए AKTU की official website पर visit करें। Website का link है: [insert link]. वहां से आप PDF format में notification download कर सकते हैं। ये step students के लिए बेहद simple और quick है।
Preparation Tips for Student
Exams की dates जानने के बाद अब preparation का time है। कुछ useful tips:
- Written Exams: Syllabus को thoroughly revise करें और past papers practice करें।
- Practical Exams: Lab work और experiments पर extra focus दें।
- Regular study schedule बनाएं ताकि last-minute stress न हो।
Exams में अच्छे marks लाने के लिए university guidelines को भी follow करें।
AKTU B.Pharma First Semester Examination Schedule Official Notification
सेवा में,
निदेशक / प्राचार्य,
डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध बी०फार्म पाठ्यक्रम संचालित करने वाली समस्त संस्थायें।
विषयः विश्वविद्यालय की सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के बी०फार्म पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत रेगुलर छात्र/छात्राओं की परीक्षाओं का सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषय के क्रम में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के बी०फार्म पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत रेगुलर छात्र/छात्राओं की परीक्षायें सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में लिखित परीक्षायें दिनांक 06 से 09 मई, 2025 तक तथा प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षायें दिनांक 10 से 13 मई, 2025 तक ऑफ-लाइन मोड गत् वर्षो / सेमेस्टरों की भांति विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानो में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराया जाना निर्धारित किया गया है। उपरोक्तानुसार लिखित परीक्षाओं का सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम संलग्न कर प्रेषित है।
अतः आपसे अनुरोध है कि संलग्न सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार की त्रुटि / संशोधन की अवस्था में ई-मेल आई0डी0 dcoe-a@aktu.ac.in पर दिनांक 23 अप्रैल, 2025 को अपरान्हः 2.00 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से सूचित करने का कष्ट करें।
AKTU B.Pharma First Semester Examination Schedule Notification Important Links
AKTU B.Pharma First Semester Examination Schedule Notification | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |